मेरे बच्चे अब बड़े हो गए
रोज़ सुबह दोनों को साथ में उठाना पड़ता
दोनों को दूध पीने के लिए मनाना पड़ता
साथ साथ तैयार करवाना पड़ता
एक साथ रवाना करना पड़ता
आज वो दिन चले गए
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए
दोनों स्कूल से लड़ते झगडते लौटते
एक दूसरे को काटते पीटते
दोनों का होता रोना धोना
मुश्किल हो जाता उनको समझाना
आज वो झगड़े काफी काम हो गए
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए
दोनों साथ बैठकर कार्टून देखते
कभी छोटी छोटी गाड़ियों संग खेलते
कभी सारे घर को उल्टा पुल्टा कर देते
घर को पूरा गन्दा कर देते
आज सारे उत्पात थम गए
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए
समय की गति बड़ी तेज़ी से चलती है
बहुत जल्द अपना लिबास बदलती है
छोटे छोटे बच्चे बड़ी जल्दी बड़े हो जाते हैं
कहाँ हम वक़्त को थाम पाते हैं
जो कभी घुटनो तक थे आज आसमान तक पहुँच गए
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए